ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजवैक्सीनेशन में बिजली विभाग सबसे आगे

वैक्सीनेशन में बिजली विभाग सबसे आगे

कोरोना महामारी को हराने के लिए सबसे आगे बिजली विभाग दिख रहा है। प्रशासन ने 10 संस्थाओं और सरकारी दफ्तरों में वैक्सीनेशन की सुविधा दी...

वैक्सीनेशन में बिजली विभाग सबसे आगे
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 26 Jun 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी को हराने के लिए सबसे आगे बिजली विभाग दिख रहा है। प्रशासन ने 10 संस्थाओं और सरकारी दफ्तरों में वैक्सीनेशन की सुविधा दी है। शुक्रवार को बिजली विभाग में सर्वाधिक 1319 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। संस्थाओं में वैक्सीनेशन कराने का प्रभार सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्र को दिया गया है।

जिला प्रशासन के पास आए आवेदन के आधार पर शुक्रवार को चार और संस्थाओं में वैक्सीनेशन कराया गया। महिला व्यापार मंडल, मिलिट्री अस्पताल, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पड़िला और इंडियन ऑयल सूबेदारगंज शामिल है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिजली विभाग में 18 से 44 आयु के 1076 और 45 से अधिक आयु के 243 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं दूसरे नंबर पर रोडवेज वर्कशॉप रहा। जहां 708 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें 18 से अधिक आयु वर्ग के 535 और 45 से अधिक आयुवर्ग के 173 लोग शामिल थे। अब तक सभी दफ्तरों को मिलाकर 18 से अधिक आयु वर्ग के 3264 व 45 से अधिक आयु के 1278 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें