Education Officials Ordered to Use Name Stamps for Transparency in Records खंड शिक्षाधिकारियों को नाम सहित मुहर लगाने के आदेश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEducation Officials Ordered to Use Name Stamps for Transparency in Records

खंड शिक्षाधिकारियों को नाम सहित मुहर लगाने के आदेश

Prayagraj News - प्रयागराज में अपर शिक्षा निदेशक ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नाम के साथ मुहर लगाएं। इससे सरकारी अभिलेखों और पत्राचार में हस्ताक्षर करने में पारदर्शिता बढ़ेगी और यह स्पष्ट होगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 8 Sep 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
खंड शिक्षाधिकारियों को नाम सहित मुहर लगाने के आदेश

प्रयागराज। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने कामता राम पाल ने प्रदेशभर के खंड शिक्षाधिकारियों को नाम के साथ मुहर लगाने के आदेश दिए हैं। चार सितंबर के पत्र में कामता राम पाल ने लिखा है कि अक्सर देखा जा रहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने नाम की मुहर न लगाकर सिर्फ पदनाम की मुहर लगाकर बिना तारीख के हस्ताक्षर शासकीय अभिलेखों, पत्राचार पत्रों, विद्यालय निरीक्षण आख्या, विद्यालय की उपस्थिति एवं पत्र व्यवहार पंजिका, जांच आख्या, टीसी प्रतिहस्ताक्षरण एवं अन्य दैनिक अभिलेखों में कर रहे हैं। इससे विषम परिस्थियों में यह पता करने में कठिनाई होती है कि हस्ताक्षर किस खंड शिक्षा अधिकारी ने किस तारीख को किया है।

लिहाजा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने नाम, पदनाम, विकासखंड, नगर क्षेत्र, मुख्यालय (जैसी भी स्थिति हो) एवं जिला के नाम सहित मुहर का प्रयोग करते हुए स्पष्ट तारीख सहित हस्ताक्षर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।