ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजइरादतगंज से भी जुड़ गया ईडीएफसी ट्रैक

इरादतगंज से भी जुड़ गया ईडीएफसी ट्रैक

ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर (ईडीएफसी) पर नवंबर महीने से नियमित तौर पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू करने की तैयारी है। रूट पर मालगाड़ियों के...

इरादतगंज से भी जुड़ गया ईडीएफसी ट्रैक
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 06 Oct 2022 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर (ईडीएफसी) पर नवंबर महीने से नियमित तौर पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू करने की तैयारी है। रूट पर मालगाड़ियों के स्थानांतरण को लेकर तैयारी तेज हो गई है। समय सारिणी बनाई जा रही है। अब मानिकपुर की ओर से आने वाली मालागाड़ियां भी रफ्तार भर सकेंगी। हावड़ा-मुंबई रूट पर स्थित इरादतगंज स्टेशन से अब डीएफसी लाइन और भारतीय रेल लाइन दोनों जुड़ गई है। इससे यहां पर जंक्शन जैसी व्यवस्था हो गई है। इरादतगंज में भी अब इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग से ट्रेनों का संचालन होगा। इससे अब इरादतगंज से चुनार तक फ्रेट कारीडोर रूट पर 85-90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मालगाड़ी दौड़ सकेगी। इससे पहले न्यू प्रयागराज छिवकी से न्यू चुनार तक बने फ्रेट कारीडोर रूट पर मालगाड़ी के संचालन का ट्रायल सफल रहा है। पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल तक 1839 किमी का ईडीएफसी बन जाने पर पंजाब से पश्चिम बंगाल तक बिना किसी गति अवरोध के मालगाड़ियों का संचालन होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें