Eastern Dedicated Freight Corridor Transforms Rail Traffic in India ईडीएफसी ने बदल दी प्रयागराज की रेल व्यवस्था, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEastern Dedicated Freight Corridor Transforms Rail Traffic in India

ईडीएफसी ने बदल दी प्रयागराज की रेल व्यवस्था

Prayagraj News - ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) ने रेलवे ट्रैफिक की स्थिति में सुधार किया है। अब मालगाड़ियां प्रयागराज के बाहर विशेष ट्रैक से चलेंगी, जिससे महाकुम्भ के दौरान यातायात दबाव कम होगा। रेलवे 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on
ईडीएफसी ने बदल दी प्रयागराज की रेल व्यवस्था

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) ने रेलवे ट्रैफिक की तस्वीर बदल दी है। शहर के मुख्य यातायात रूट पर अब मालगाड़ियों की आवाजाही नहीं होगी। मालगाड़ियां प्रयागराज के बाहर स्थित विशेष ईडीएफसी ट्रैक से गुजरेंगी। इसका सीधा लाभ महाकुम्भ के दौरान बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और यात्री ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार के रूप में मिलेगा। इसी कारण से महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे 13 हजार ट्रेनों का संचालन कर पा रहा है। बता दें कि 29 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के सूबेदारगंज में एशिया के सबसे बड़े डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया था। आज ईडीएफसी अपने चार साल पूरे कर चुका है। इस कॉरिडोर के तहत मालगाड़ियों की हर गतिविधि सूबेदारगंज स्थित कंट्रोल रूम से निगरानी में रखी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।