Durga Puja Celebrations Begin in Prayagraj with Rituals and Cultural Programs पूजा पंडालों में विराजीं मां, प्राण प्रतिष्ठा आज, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDurga Puja Celebrations Begin in Prayagraj with Rituals and Cultural Programs

पूजा पंडालों में विराजीं मां, प्राण प्रतिष्ठा आज

Prayagraj News - प्रयागराज में दुर्गा पूजा समितियों ने षष्ठी तिथि पर विधिविधान से मां दुर्गा का आवाहन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत महिषासुर मर्दिनी का मंचन भी हुआ। बंगाली समुदाय ने पूजा पंडालों में उत्साह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 28 Sep 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
पूजा पंडालों में विराजीं मां, प्राण प्रतिष्ठा आज

प्रयागराज, संवाददाता। शहर की एक दर्जन से अधिक दुर्गा पूजा समितियों के पंडाल में षष्ठी तिथि पर विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का आवाहन और अधिवास (घट स्थापना) किया गया। पुरोहितों ने मां की प्रतिमाओं की भुजाओं में शंख, गदा, तलवार, चक्र व त्रिशूल प्रदान किए। सोमवार को सप्तमी की पूजा में भगवान गणेश की प्रतिमा के बगल में केला का पेड़ (कोलाबोऊ) लगाकर प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। षष्ठी पर प्रीतमनगर, कर्नलगंज व जार्जटाउन बारवारी के आकर्षक थीम पर बने पंडाल में षष्ठी पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाम को महिषासुर मर्दिनी का मंचन किया गया।

अपने-अपने पुरोहितों के साथ उल्लास के माहौल में बंगाली समुदाय के लोगों ने शाहगंज, एलनगंज, अशोक नगर, बैरहना, गोविंदपुर, सलोरी, कटघर, टैगोर टाउन, शास्त्रीनगर, नेतानगर, बाई का बाग, सिटी बारवारी व दारागंज सहित अन्य बारवारी के पंडालों में घट स्थापना की। सिविल लाइंस दुर्गा पूजा समिति के प्रयाग संगीत समिति स्थित पूजा पंडाल में रविवार का मुख्य आकर्षण गुलाबी साड़ी ड्रेस कोड रहा, 51 बंगाली महिलाओं ने गुलाबी साड़ी पहनकर मां दुर्गा की विधिवत पूजा की और कुलो में दीया रखकर उनकी आरती उतारी। कर्नलगंज दुर्गा पूजा सोसाइटी के अध्यक्ष शंकर चटर्जी ने बताया कि सोमवार को सुबह पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके जरिए मां को संसार के साथ जोड़कर विश्व शांति का संदेश भी दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।