ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजनाटक भानु सुंदोरीर पाला में दिखा दो परिवारों का द्वंद

नाटक भानु सुंदोरीर पाला में दिखा दो परिवारों का द्वंद

जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल का तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती शुभारंभ शुक्रवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कॉलेज के रविंद्रालय प्रेक्षागृह में...

नाटक भानु सुंदोरीर पाला में दिखा दो परिवारों का द्वंद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 11 Nov 2022 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल का तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती शुभारंभ शुक्रवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कॉलेज के रविंद्रालय प्रेक्षागृह में बांग्लादेश के मशहूर नाटककार शायिक सिद्दीकी के निर्देशन में नाटक भानु सुंदोरीर पाला के भावपूर्ण मंचन से हुआ। नाटक के कथानक में दो परिवारों के बीच आपसी कटुता, द्वंद को प्रस्तुत किया गया। नाटक की प्रस्तुति चाकदा नाट्यजन कोलकाता के कलाकारों ने किया।

नाटक लोकनाट्य पर आधारित था। इसके मंचन में संगीत का भरपूर उपयोग किया गया। नाटक में गांव के दो परिवारों के बीच का द्वंद था। दोनों परिवार के बीच एक ऐसी स्थिति आती है जिसमें एक परिवार की लड़की दूसरे परिवार के लड़के से प्यार करती है। इसी की वजह से दोनों परिवारों में कटुता और कलह उत्पन्न हो जाती है। एक दूसरे से विवाह नहीं होने की स्थिति में युवक और युवती दोनों आत्महत्या कर लेते हैं। यह नाटक विलियम शेक्सपियर के लेखनी रोमियो जूलियट की पटकथा पर आधारित है। मंचन में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों में सौरभ विश्वास, तारा हालदार, सुमन पाल, शुभंकर सरकार, प्रियांशु, अभीकधर, कृष्णा विश्वास, उर्वी भट्टाचार्य आदि की नाम शामिल है। संयोजन शंकर चटर्जी ने किया।

.........................

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें