Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजDRM Reviews Proposed Double Tracking for Prayagraj s Fafamau-Janghai Route Ahead of Kumbh 2025
डीआरएम ने देखा क्या है दोहरीकरण की कार्ययोजना
प्रयागराज में, डीआरएम लखनऊ मंडल एसएम शर्मा ने फाफामऊ जंघई रूट के प्रस्तावित दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के सिलसिले में, उन्होंने 14.62 किमी. के कार्य का ब्लूप्रिंट...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 5 Sep 2024 04:00 PM
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फाफामऊ जंघई रूट के प्रस्तावित दोहरीकरण के काम को डीआरएम लखनऊ मंडल ने गुरुवार को देखा। महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आए डीआरएम लखनऊ मंडल एसएम शर्मा ने गुरुवार को दूसरे दिन जंघई-उग्रसेनपुर के बीच 14.62 किमी. के प्रस्तावित दोहरीकरण के कार्य का ब्लूप्रिंट देखा।
उन्होंने काम को समय से करने के लिए कहा। वहीं फाफामऊ से जंघई, मां बेल्हा धाम प्रतापगढ़-लखनऊ रेलखंड का विंडो टेलरिंग निरीक्षण किया। डीआरएम ने गौरा स्टेशन पर पैनल रूम का निरीक्षण कर कर्मचारियों से संवाद भी किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।