Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDRM Inspects Development Works at Prayag and Fafamau Railway Stations

पिछले कार्यों को देखने फिर पहुंचे लखनऊ मंडल के डीआरएम

Prayagraj News - लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों की गति तेज करने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने नए फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन परिसर, और दोहरीकरण कार्यों का जायजा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 2 Dec 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन के पिछड़े कार्यों में तेजी जाने के लिए सोमवार को लखनऊ मंडल के डीआरएम फिर प्रयागराज पहुंचे। प्रयाग और उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर जारी विकास कार्यों की गति तेज करने के लिए डीआरएम एसएम शर्मा ने निरीक्षण किया। डीआरएम ने अपने दौरे की शुरुआत प्रयाग जंक्शन से की। यहां उन्होंने प्रवेश और निकास द्वार, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, होल्डिंग एरिया, नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण, मेला चिकित्सा केंद्र और आपातकालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रयाग से फूलपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड पर हो रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फूलपुर स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन परिसर और अन्य तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद फाफामऊ जंक्शन पर भी एसएम शर्मा ने नए फुट ओवर ब्रिज, सेकंड एंट्री, होल्डिंग एरिया और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए समय पर इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरवीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। शाम को डीआरएम ने पुनः प्रयाग जंक्शन पर आकर सभी निर्माण कार्यों का क्रमवार निरीक्षण किया और सुझाव दिए। देर शाम तक चले इस निरीक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारी और पर्यवेक्षक मौजूद रहे। बता दें कि अभी तक प्रयाग और फाफामऊ में कोई काम पूरा नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें