डॉ. रीना सचान को मिली लेफ्टिनेंट रैंक
Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रीना सचान ने एनसीसी प्रशिक्षण में कठिनाईयों को पार करते हुए लेफ्टिनेंट रैंक और उच्चतम अल्फा ग्रेड प्राप्त किया। उन्हें उत्कृष्टता के...
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष व एनसीसी की प्रभारी डॉ. रीना सचान ने कठिन प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट रैंक और उच्चतम अल्फा ग्रेड प्राप्त करके कॉलेज का मान बढ़ाया है। प्रशिक्षण ग्वालियर में एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित किया गया था। डॉ. सचान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। उनकी उपलब्धि पर आर्मी ग्रुप प्रयागराज में सम्मानित किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के छात्रों व सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। प्रमुख अधीक्षक चिकित्सा डॉ. अजय सक्सेना व डॉ. संतोष कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।