DLEd 2024 Admissions Process Begins Key Dates for Candidates in Prayagraj डीएलएड के अभ्यर्थी भरने लगे संस्थान का विकल्प, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDLEd 2024 Admissions Process Begins Key Dates for Candidates in Prayagraj

डीएलएड के अभ्यर्थी भरने लगे संस्थान का विकल्प

Prayagraj News - प्रयागराज में डीएलएड 2024 सत्र में प्रवेश के लिए संस्थान विकल्प भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 20,000 रैंक तक के अभ्यर्थी विकल्प भरेंगे। 3 से 8 जनवरी तक 20,001 से 1 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 11:18 AM
share Share
Follow Us on
डीएलएड के अभ्यर्थी भरने लगे संस्थान का विकल्प

प्रयागराज। डीएलएड 2024 सत्र में प्रवेश के लिए संस्थान का विकल्प भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। एक से 20 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी 30 दिसंबर से दो जनवरी तक संस्थान का विकल्प भरेंगे और उनका संस्था आवंटन तीन जनवरी को जारी होगा। तीन से आठ जनवरी तक 20001 से एक लाख तक रैंक पाने वाले अभ्यर्थी विकल्प भरेंगे और उनका संस्था आवंटन नौ जनवरी को जारी होगा। नौ से 14 जनवरी तक 100001 से 240000 तक रैंक वाले अभ्यर्थी विकल्प भरेंगे औन उनका संस्था आवंटन 15 जनवरी को जारी होगा। संस्था में प्रवेश आठ से 20 जनवरी की शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्ट 22 जनवरी तक लॉक करेंगे अन्यथा प्रवेश मान्य नहीं होगा। गौरतलब है कि प्रदेश में डीएलएड की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 325440 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 354904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। इनमें से 327241 ने फीस जमा की और 325440 ने अंतिम रूप से आवेदन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।