Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDistrict-Level Coordination Officials to Visit for Project Progress
मंडलीय अधिकारी जिलों में दो दिन रहकर डीएम को देंगे रिपोर्ट

मंडलीय अधिकारी जिलों में दो दिन रहकर डीएम को देंगे रिपोर्ट

संक्षेप: Prayagraj News - सभी मंडल स्तरीय अधिकारी हर महीने दो-दो दिन प्रत्येक जिले में जाकर वहां जिलाधिकारी को अपने विभागीय काम की प्रगति रिपोर्ट सौंपेंगे। इससे विकास कार्यों की गति तेज होगी और आपसी समन्वय में सुधार होगा।...

Fri, 3 Oct 2025 09:56 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

सभी मंडल स्तरीय अधिकारी हर महीने दो-दो दिन प्रत्येक जिले में जाएंगे और वहां रहकर अपने विभागीय काम की प्रगति उस जिले के जिलाधिकारी को सौंपेंगे। जिससे आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों की गति को तेज किया जा सके। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने यह निर्देश जारी किया है। पिछले दिनों मंडलीय समीक्षा के दौरान जिलों में तमाम कार्य पिछड़े हुए मिले थे। मंडलीय अधिकारी प्रयागराज में बैठते हैं और जिलाधिकारी के साथ संपर्क की एक समस्या हो सकती है। जिसके कारण काम पिछड़ रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि मंडलीय अफसर प्रत्येक जिले में दो-दो दिन जाएंगे और वहां रहकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कार्य की वास्तविक रिपोर्ट उन्हें सौपेंगे। जिससे काम तेज गति से हो सकें।