जंक्शन पर रेस्टोरेंट में मिली गंदगी, पांच हजार जुर्माना
प्रयागराज जंक्शन पर सफाई और ओवर चार्जिंग की शिकायतों पर गुरुवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला जांच को पहुंचे। उन्होंने...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 30 Mar 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें
प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर सफाई और ओवर चार्जिंग की शिकायतों पर गुरुवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला जांच को पहुंचे। उन्होंने जंक्शन के सभी खानपान स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय और स्टेशन पर उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान आईआरसीटीसी के संचालित भोजनालय सोपान रेस्टोरेंट में साफ-सफाई ठीक नहीं पाई गई। कई व्यवस्थाओं को संतोषजनक नहीं पाया गया। ऐसे में सोपान रेस्टोरेंट पर 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी खानपान स्टालों पर खाने पीने के सामानों की जांच की। प्रतीक्षालय में सफाई करने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.