पांच सितंबर से वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन पांच सितंबर से शुरू होगी। 22 कोच वाली ट्रेन सूबेदारगंज से सुबह 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे कटरा पहुंचेगी। ट्रेन का नंबर...
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन का संचालन पांच सितंबर से होगा। 22 कोच की ट्रेन में जनरल के चार, स्लीपर के सात, एसी थ्री के छह, एसी टू के दो और एसी वन के एक कोच होंगे। यह गाड़ी सुबह 10:30 बजे सूबेदारगंज से चलेगी जो अगले दिन सुबह 9:15 बजे माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। वर्तमान में कटरा से दिल्ली के बीच संचालित हो रही जम्मू मेल का विस्तार पांच सितंबर से प्रयागराज तक किया जा रहा है। यह ट्रेन प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी। रेलवे बोर्ड ने दो महीने पहले इसका ऐलान किया था। शनिवार को रेलवे ने समय सारणी भी जारी कर दी। ट्रेन सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी जो सुबह 11:40 बजे फतेहपुर, दोपहर 1:10 बजे गोविंदपुर (कानपुर), शाम 3:58 बजे टूंडला, शाम 5:08 बजे अलीगढ़ स्टेशन और रात 7:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से कटरा के बीच ट्रेन का पूर्ववत समय रहेगा। श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन सुबह 9:15 बजे पहुंचेगी। चार सितंबर को ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 5:20 बजे चलेगी जो शाम 4:05 बजे दिल्ली और शाम 4:20 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 6:08 बजे अलीगढ़, 7:06 बजे टूंडला, 9:25 बजे गोविंदपुरी, 10:25 बजे फतेहपुर और दोपहर 12:35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
पांच जनवरी से बदल जाएगा नंबर
वर्तमान में माता वैष्णोदेवी कटरा से चल रही ट्रेन का नंबर 14034 है जो पांच जनवरी से बदल कर 20434 हो जाएगा। वहीं, दिल्ली से कटरा के बीच चल रही ट्रेन का नंबर 14033 है, जो पांच जनवरी से 20433 हो जाएगा। पांच सितंबर से चार जनवरी के बीच अप और डाउन ट्रेन पुराने नंबर से ही संचालित होगी।
स्टेशन जहां ठहरेगी ट्रेन
सूबेदारगंज से चलकर ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़, दिल्ली, सब्जीमंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समांलखा, पानीपत जंक्शन, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुया, मुरैन, पठानकोट, कठुवा, हीरा नगर, विजयपुर जम्मू, जम्मूतवी, कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन, मां वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन पर ठहराव प्रस्तावित है।
वर्तमान में हैं ये ट्रेनें
वर्तमान में मूरी एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस दो ट्रेनों वाया प्रयागराज जम्मू जाती हैं। लेकिन प्रयागराज से माता वैष्णोदेवी कटरा के लिए यह पहली ट्रेन होगी।
ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है। पांच सितंबर से ट्रेन सूबेदारगंज से माता वैष्णोदेवी कटरा के लिए चलेगी।
- शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ एनसीआर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।