ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजडॉयोसिस कार्यकारिणी समिति ने बिशप दान को चुना चेयरमैन

डॉयोसिस कार्यकारिणी समिति ने बिशप दान को चुना चेयरमैन

डॉयोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) की कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज के सभागार में...

डॉयोसिस कार्यकारिणी समिति ने बिशप दान को चुना चेयरमैन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉयोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) की कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज के सभागार में हुई। कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान का स्वागत करने के बाद डॉयोसिस से जुड़े सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों की सर्वसम्मति से बिशप दान को लखनऊ डॉयोसिस के सभी शिक्षण संस्थानों का चेयरमैन चुना गया। कार्यकारिणी की पहली बैठक में बिशप मॉरिस एडगर दान गोरखपुर क्राइस्ट चर्च के पादरी डीआर लाल को बर्खास्त करने की घोषणा की। बिशप ने कहा कि पादरी डीआर लाल को फर्जी तरीके से चर्च की संपत्ति बेचने के मामले में बर्खास्त किया गया है। उन्होंने सर्वसम्मति से पादरी रोशन लाल को कार्यभार सौंपने का ऐलान किया। डायोसिस ऑफ लखनऊ चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक, बैठक में पूर्व बिशप द्वारा की गई अवैध नियुक्तियों का मामला उठा। मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई। साथ ही पूर्व में बर्खास्त एवं उत्पीड़न के शिकार कर्मचारियों, शिक्षकों तथा पादरियों की नियुक्ति बहाल करने पर विचार हुआ। डायोसिसन एजुकेशन बोर्ड एवं लखनऊ डायोसिसन ट्रस्ट एसोसिएशन के सदस्यों का गठन कर संबंधित बोर्ड को भेजा गया। एपी फेनी चर्च के पादरी फ्रैंक बख्श ने प्रार्थना कराई। पादरी प्रवीन मैसी दस्तावेज तैयार किए। बैठक में गर्ल्स हाई स्कूल की प्राचार्या डॉ. विनीता इसुबियस, प्राचार्य राकेश छत्री, प्रो. सुमीता परमार, क्रिस्टेबल ल्यूक, संजय मल, लीडिया एंथोनी, विशाल नोबेल सिंह उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें