Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDigital Mahakumbh Social Media Buzz and Viral Videos Captivate Millions

महाकुम्भ की ड्रोन प्रोमो रील हिट, 1.63 करोड़ ने देखा

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर, पीयूष श्रीवास्तव। इस बार का महाकुम्भ दिव्य-भव्य होने के साथ ही डिजिटल भी है जिसका एक पक्ष यह भी है कि अबकी इस महाआयोजन के प्रचार-प्रसार

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 24 Jan 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ की ड्रोन प्रोमो रील हिट, 1.63 करोड़ ने देखा

महाकुम्भ नगर, पीयूष श्रीवास्तव इस बार का महाकुम्भ दिव्य-भव्य होने के साथ ही डिजिटल भी है जिसका एक पक्ष यह भी है कि अबकी इस महाआयोजन के प्रचार-प्रसार में डिजिटल माध्यम या वर्चुअल माध्यम का बड़ा योगदान है। इस बात का प्रमाण है कि सोशल मीडिया पर महाकुम्भ की धूम मची हुई है। ड्रोनोग्राफी के नाम से बनी एक आईडी ने महाकुम्भ का पहला ड्रोन प्रोमो वीडियो जारी किया, जिसे अब तक एक करोड़ 63 लाख लोगों ने देखा और 18 हजार से अधिक लोगों ने इसे शेयर यानि साझा किया है। महाकुम्भ में ड्रोन शो 24 से 26 जनवरी तक प्रस्तावित है। तीनों दिन अलग-अलग थीम पर शो होगा।

प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर.... ने किया आकर्षित

प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर गाने को महाकुम्भ की रील के साथ खासा पसंद किया जा रहा है। आलोक कुमार के इस रिमिक्स गाने को अब तक 48 लाख लोग देख चुके हैं। इसी गाने के साथ अब तक न जाने कितनी रील बन चुकी है। इसी तरह ‘शिव शिव शंकर, हर हर शंकर गाने की थीम पर बने वीडियो भी लोगों को खासा भा रहे हैं। देश के कोने-कोने में इन्हीं गीतों पर रील बन रहे हैं जिन्हें लाखों लोग देख रहे हैं।

लेजर शो की रील को 16 लाख लोगों ने देखा

वहीं, हरियाणा के आईपीएस डॉ राजेश मिश्रा महाकुम्भ लेजर शो पर बनाई गई रील को अब तक 16 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 62 हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है। इसी तरह महाकुम्भ में आईं मिताली ठाकुर के गीत ‘जमाई राजा राम मिले को अब तक 91 लाख लोगों ने देखा है। यह गीत न केवल महाकुम्भ के भक्तों बल्कि आम दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

'महाकुम्भ का पुण्य' को 34 लाख व्यूज

‘केदारनाथ महादेव की आईडी से हर-हर शिव शंकर रील को 9 लाख 6 हजार लोगों ने देखा। महाकुम्भ अमृत स्नान पर आधारित रील को तीन लाख लोगों ने देखा। इसी तरह घर बैठे 'महाकुम्भ का पुण्य' रील को 34 लाख लोगों ने देखा। वहीं अयोध्या नगरी राम की आईडी से बनी प्रयागराज महाकुम्भ की रील को तीन लाख 53 हजार व्यूज मिले। अनुराग ठाकुर की आईडी से जारी शिव शंकर रील को 17 लाख व्यूज मिले।

बुजुर्ग महिला के बिछड़ने का वीडियो ने 67 लाख ने देखा

वहीं, महाकुम्भ से क्या लेकर जाएं वीडियो को 28 लाख लोगों ने देखा। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के बीच एक बुजुर्ग महिला के बिछड़ने का वीडियो भी वायरल हो गया। इसे अब तक 67 लाख लोग देख चुके हैं। आदि देव महादेव और नागा संन्यासियों का वीडियो ने भी 31 लाख व्यूज के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इसी तरह धर्म जंक्शन की आईडी से बने महाकुम्भ के वीडियो को 19 लाख व्यूज मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें