Digital Kumbh 2025 BJP Prepares for Devotee Services with Camps and Facilities मेले में प्रयाग के महात्म्य का पत्रक बांटेंगे भाजपाई, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDigital Kumbh 2025 BJP Prepares for Devotee Services with Camps and Facilities

मेले में प्रयाग के महात्म्य का पत्रक बांटेंगे भाजपाई

Prayagraj News - भाजपा कार्यकर्ता दिव्य महाकुम्भ 2025 के लिए श्रद्धालुओं की सेवा में जुटने की तैयारी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख मंदिरों और घाटों की जानकारी देने वाला पत्रक छपवाया जा रहा है। विभिन्न सहायता...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 02:55 AM
share Share
Follow Us on
मेले में प्रयाग के महात्म्य का पत्रक बांटेंगे भाजपाई

दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ 2025 को लेकर भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं। प्रयागराज के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए एक पत्रक छपवाया जा रहा है, जिसे श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा ताकि उन्हें यहां के सभी प्रमुख मंदिरों और घाटों की जानकारी मिल सके। पार्टी की ओर से बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे के पास और मेले की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों-चौराहों पर सहायता के लिए पूछताछ केंद्र, मोबाइल चार्जिंग कैंप, आपातकाल किट कैंप, स्वास्थ्य कैंप, जलपान शिविर, विभिन्न प्रकार की भाषाओं की जानकारी बताने के लिए ट्रांसलेटर कैंप, कंट्रोलिंग कैंप भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य पर्व के तीन दिन पूर्व से ही सभी मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे और स्वच्छता का संदेश देने वाली इको फ्रेंडली बैग का वितरण करेंगे। ठंड को देखते हुए जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था करेंगे और स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठनों से संपर्क करते हुए उनके सहयोग से मुख्य पर्वों पर भंडारे, भोजनालय की व्यवस्था करेंगे। भाजपा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा की टोली श्रद्धालुओं का जगह-जगह अभिनंदन करेगी। आईटी एवं सोशल मीडिया के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी महाकुम्भ के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म फॉर्म के जरिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे। भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में भाजपा का शिविर लगने जा रहा है, जिसका भूमि पूजन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। कैंप में प्रतिदिन भोजनालय और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।