Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजDFC Line Inspection Ensuring Weather-Proof Signals and Overhead Equipment

हर मौसम में दुरुस्त रहे सिग्नल, ओवरहेड उपकरणों पर न पड़े असर

डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने न्यू करछना से न्यू सोननगर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सिग्नलों और ओवरहेड उपकरणों को हर मौसम में काम करने योग्य बनाए रखने के निर्देश दिए। 100 फीसदी...

हर मौसम में दुरुस्त रहे सिग्नल, ओवरहेड उपकरणों पर न पड़े असर
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 Aug 2024 03:13 PM
हमें फॉलो करें

डीएफसी लाइन के सिग्नलों और ओवरहेड उपकरणों को ऐसे रखना कि इस पर किसी भी मौसम का असर न पड़े। यह हर मौसम में इसी प्रकार काम करें, जैसी की आवश्यकता है। यह निर्देश डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने न्यू करछना स्टेशन से न्यू सोननगर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान दिए। प्रबंध निदेशक का पद संभालने के बाद पहली बाद निरीक्षण पर आए अधिकारी ने यहां काम की प्रशंसा की और 100 फीसदी मालगाड़ियों को इस लाइन पर शिफ्ट करने की हिदायत दी। प्रबंध निदेशक प्रयागराज एक्सप्रेस से यहां पहुंचे और सुबह न्यू करछना से 10:10 बजे निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान टोंस ब्रिज, कर्णावती नदी, न्यू अहरौरा रोड व जियोनाथपुर लिंक लाइन, ऑटो लोकेशन हट, न्यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दुर्गौटी ट्रैक्शन सब स्टेशन का निरीक्षण कर काम पर संतोष जाहिर किया।

टो लोकेशन हट जो कि मानव रहित स्थान है, उसे ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। यहां की कुछ खामियों को दूर करने के लिए कहा। इस दौरान कार्यकारी निदेशक परिसंपत्ति प्रबंधन जीडी भगवानी, जीजीएम इलेक्ट्रिकल एके सेंगर, महाप्रबंधक सिग्नलिंग एवं दूर संचार एएस तोमर, अपर महाप्रबंधक संचालन और व्यवसाय विकास ईडीएफसी मन्नू प्रकाश दुबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें