अलग-अलग रूट की ट्रेनों के लिए अलग स्टेशनों पर जाएंगे श्रद्धालु
रेलवे ने वसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। यात्रियों को जिन रूटों की ट्रेनें पकड़नी होगी उन्हें उस रूट के रेलवे स्टेशन...

रेलवे ने वसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। यात्रियों को जिन रूटों की ट्रेनें पकड़नी होगी उन्हें उस रूट के रेलवे स्टेशन पर भेजा जाएगा। स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालु अलग-अलग स्टेशनों से ट्रेन पकड़ सकेंगे।
मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालु नैनी और छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे। भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, एवं कानपुर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज जंक्शन से ट्रेनें मिलेंगी। मानिकपुर, शंकरगढ़, डभौरा, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी जाने वाले यात्री नैनी और छिवकी से ट्रेनों में सवार हो सकेंगे। लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, बरेली की ओर जाने वाले श्रद्धालु प्रयाग रेलवे स्टेशन और फाफामऊ स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर उन्हें आश्रय स्थलों में रोक कर प्लेटफार्मों पर रवाना किया जाएगा।