पांच दिन से पत्नी व बेटी के तलाश में भटक रहा युवक
Prayagraj News - प्रयागराज में शंकरलाल साहू ने अपनी पत्नी और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पत्नी 20 दिसंबर को घर से बाहर निकली और लौटकर नहीं आई। उसकी बेटी भी मां को खोजने निकली थी, लेकिन वह भी लापता हो गई।...

प्रयागराज। एयरपोर्ट थानांतर्गत पीपलगांव निवासी शंकरलाल साहू बीते पांच दिन से अपनी पत्नी व बेटी की तलाश में भटक रहा है। नाते-रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर शंकरलाल साहू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की है। शंकरलाल ने तहरीर के माध्यम से बताया कि उसकी पत्नी बीते 20 दिसंबर की सुबह लगभग 11 से घर से बाहर निकली थी, लेकिन घंटों बाद भी वापस नहीं लौटी। अपनी मां को खोजने के लिए बेटी भी घर से निकली, लेकिन वह भी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। दोनों का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। शंकरलाल ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला और उसकी बेटी की फोटो समीपवर्ती जिलों के थानों में भी प्रेषित कर दी गई है। दोनों लापता की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।