लोकतंत्र सबसे शक्तिशाली व्यवस्था : डीआरएम
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। डीएसए ग्राउंड में मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने ध्वाजारोहण...

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। डीएसए ग्राउंड में मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने ध्वाजारोहण किया। परेड की सलामी लेने के बाद डीआरएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 140 रेलवे कर्मियों को सम्मानित करते हुए व्यक्तिगत पुरस्कार एवं सामूहिक पुरस्कार से पुरस्कृत किया। मोहित चंद्रा के अलावा अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन अंजलि अग्रवाल, उपाध्यक्ष संध्या राय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा राष्ट्र के प्रति गौरव एवं देशभक्ति के प्रति तिरंगा गुब्बारा उड़ाया गया। इस मौके पर डीआरएम मोहित चंद्रा ने कहा कि लोकतंत्र सबसे शक्तिशाली व्यवस्था है जिसकी सफलता नागरिकों के कर्तव्य पालन एवं जिम्मेदारी की भावना पर आश्रित है।