Demand to Remove UPPSC Chairman Sanjay Shrinath Over Corruption Allegations अध्यक्ष को हटाने को राज्यपाल को लिखा पत्र, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDemand to Remove UPPSC Chairman Sanjay Shrinath Over Corruption Allegations

अध्यक्ष को हटाने को राज्यपाल को लिखा पत्र

Prayagraj News - प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को हटाने की मांग की है। समिति ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि पीसीएस जे 2022 भर्ती परीक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष को हटाने को राज्यपाल को लिखा पत्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। राज्यपाल से मांग की है कि आयोग अध्यक्ष को हटाने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश करें। समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने राज्यपाल को भेजे पत्र में आरोप लगाया गया है कि पीसीएस जे 2022 भर्ती परीक्षा की जांच जिस प्रकार उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायधीश से कराई जा रहा है और पूरी प्रक्रिया में व्यापक भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिल रहे हैं ऐसे में आयोग अध्यक्ष को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इतने बड़े पैमाने पर धांधली पकड़ी गई है, ऐसे में अध्यक्ष की भूमिका खुद संदेह के घेरे में है। इनके पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। आयोग के 87 वर्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा और जांच कमेटी गठित करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।