Demand Grows to Resume Manwar Sangam Express and Ayodhya MEMU Express Amid Ayodhya Cant Mega Block मनवर संगम एक्सप्रेस और मेमू चलाने को मेयर ने लिखा पत्र, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDemand Grows to Resume Manwar Sangam Express and Ayodhya MEMU Express Amid Ayodhya Cant Mega Block

मनवर संगम एक्सप्रेस और मेमू चलाने को मेयर ने लिखा पत्र

Prayagraj News - अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त हुई मनवर संगम एक्सप्रेस और अयोध्या मेमू एक्सप्रेस को फिर से चलाने की मांग बढ़ गई है। दैनिक यात्रियों ने इन ट्रेनों को सुल्तानपुर तक चलाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on
मनवर संगम एक्सप्रेस और मेमू चलाने को मेयर ने लिखा पत्र

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त की गई मनवर संगम एक्सप्रेस और अयोध्या मेमू एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने की मांग तेज हो गई है। दैनिक यात्रियों ने इन ट्रेनों को सुल्तानपुर तक चलाने की अपील की है। इसकी मांग को लेकर मेयर गणेश केसरवानी ने डीआरएम लखनऊ को पत्र लिखा है। यात्रियों के प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार चौहान, वीएस बघेल, चंदन सिंह, राजेश कुमार, अर्चना सिंह, अवधेश मौर्य आदि ने मेयर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मेगा ब्लॉक के चलते इन ट्रेनों को 31 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है। अगर निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं हुआ, तो निरस्तीकरण की अवधि और बढ़ाई जा सकती है। यात्रियों का कहना है कि दोनों ट्रेनों के बंद होने से दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई अन्य ट्रेनों को सुल्तानपुर से चलाया जा रहा है, ऐसे में मनवर संगम और अयोध्या मेमू एक्सप्रेस को भी सुल्तानपुर तक चलाना जनहित में आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।