मनवर संगम एक्सप्रेस और मेमू चलाने को मेयर ने लिखा पत्र
Prayagraj News - अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त हुई मनवर संगम एक्सप्रेस और अयोध्या मेमू एक्सप्रेस को फिर से चलाने की मांग बढ़ गई है। दैनिक यात्रियों ने इन ट्रेनों को सुल्तानपुर तक चलाने का...

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त की गई मनवर संगम एक्सप्रेस और अयोध्या मेमू एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने की मांग तेज हो गई है। दैनिक यात्रियों ने इन ट्रेनों को सुल्तानपुर तक चलाने की अपील की है। इसकी मांग को लेकर मेयर गणेश केसरवानी ने डीआरएम लखनऊ को पत्र लिखा है। यात्रियों के प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार चौहान, वीएस बघेल, चंदन सिंह, राजेश कुमार, अर्चना सिंह, अवधेश मौर्य आदि ने मेयर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मेगा ब्लॉक के चलते इन ट्रेनों को 31 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है। अगर निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं हुआ, तो निरस्तीकरण की अवधि और बढ़ाई जा सकती है। यात्रियों का कहना है कि दोनों ट्रेनों के बंद होने से दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई अन्य ट्रेनों को सुल्तानपुर से चलाया जा रहा है, ऐसे में मनवर संगम और अयोध्या मेमू एक्सप्रेस को भी सुल्तानपुर तक चलाना जनहित में आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।