Demand for CBI Investigation in Municipal Home Tax Scam Exposing 1 44 Crore Fraud गृहकर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सीएम से मांग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDemand for CBI Investigation in Municipal Home Tax Scam Exposing 1 44 Crore Fraud

गृहकर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सीएम से मांग

Prayagraj News - नगर निगम में एक करोड़ 44 लाख का गृहकर घोटाला उजागर हुआ है। सर्वदलीय पार्षदों ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। बैठक में पार्षदों ने कहा कि नगर निगम प्रशासन स्थाई कर्मचारियों की बजाय आउटसोर्स कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
गृहकर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सीएम से मांग

नगर निगम में पकड़े गए गृहकर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। घोटाला उजागर होने पर सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था ने सोमवार को कर्नगंज में बैठक की। एकसुर में सभी ने कहा कि एक करोड़ 44 लाख गृहकर गबन का मामला सामान्य नहीं है। पार्षद और पूर्व पार्षदों ने कहा कि राजस्व वसूली का काम नगर निगम प्रशासन स्थाई की जगह आउटसोर्स कर्मचारियों से करा रहा है। पहले भी राजस्व से जुड़े काम स्थाई कर्मचारियों से कराने की मांग की गई, लेकिन नगर निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बैठक में पार्षद शिवसेवक सिंह, आनंद घिल्डियाल, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, अशोक सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा आदि मौजूद रहे।

गृहकर गबन के मामले में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि अब रसीद और कोष में जमा होने वाली राशि का प्रतिदिन मिलान किया जाएगा। गबन में लिप्त पाए गए दोनों आउटसोर्स कर्मचारियों के बारे में कहा कि थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों कर्मचारियों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। दोनों कर्मचारियों से गबन की राशि रिकवरी का फैसला उच्चाधिकारी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।