Demand for 8th Pay Commission and Equal Pension by AG Employees in Prayagraj एजी के कर्मचारियों ने आठवें वेतन आयोग की कमेटी बनाने की मांग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDemand for 8th Pay Commission and Equal Pension by AG Employees in Prayagraj

एजी के कर्मचारियों ने आठवें वेतन आयोग की कमेटी बनाने की मांग

Prayagraj News - प्रयागराज में कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स के कर्मचारियों ने 8वें वेतन आयोग की कमेटी बनाने और सभी को समान पेंशन देने की मांग की। मीटिंग में धरना-प्रदर्शन की योजना बनाई गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 21 Aug 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
एजी के कर्मचारियों ने आठवें वेतन आयोग की कमेटी बनाने की मांग

प्रयागराज। कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स एवं ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के आवाहन पर एजी के कमचारियों ने आठवें वेतन आयोग की कमेटी बनाने की मांग की है। एजी कार्यालय के गेट पर बुधवार को मीटिंग में कर्मचारियों ने सभी को एक समान पेंशन देने और 18 महीने का महंगाई भत्ता देने की मांग की। मीटिंग में यह भी तय हुआ कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। मीटिंग के मुख्य अतिथि सुनील कुमार सोनकर ने कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिविल ऑडिट एसोसिएशन के महामंत्री ने वेतन आयोग की कमेटी के गठन और समान पेंशन की मांग की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलाशंकर मिश्रा ने कहा कि नई पेंशन लागू होने के बाद सरकारी नौकरी में आए युवाओं को भी पुरानी पेंशन देनी चाहिए। मीटिंग में अमित सिंह, प्रखर कुमार, हरिकेश तिवारी, श्रीश शुक्ला, इंद्रेश कुमार, भूपेश कुमार, राजेंद्र कुमार यादव आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।