Delay in Family ID Card Processing in Prayagraj Thousands Affected 6 महीने से भटक रहे 7 हजार लोग, एक परिवार बनने के लिए परेशान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDelay in Family ID Card Processing in Prayagraj Thousands Affected

6 महीने से भटक रहे 7 हजार लोग, एक परिवार बनने के लिए परेशान

Prayagraj News - प्रयागराज में परिवार आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने वाले सात हजार लोग छह महीने से अधिक समय से परेशान हैं। सरकारी दस्तावेजों की अनदेखी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों को तहसील कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 3 Oct 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
6 महीने से भटक रहे 7 हजार लोग, एक परिवार बनने के लिए परेशान

साहब, मेरी माताजी का देहांत सात महीने पहले हुआ था। मैंने परिवार रजिस्टर में उनके मृत्यु प्रमाणपत्र सहित सभी दस्तावेज लगाकर दे भी दिए। इसके बाद लेखपाल ने मौके पर सत्यापन भी किया। लेकिन आज आवेदन किस जगह है, इसके बारे में भी जानकारी नहीं है। सदर तहसील में अटाला के मुकेश कुमार कुछ इसी तरीके से कर्मचारियों के सामने अपनी समस्या बयां कर रहे थे। उनकी समस्या का समाधान जब कहीं नहीं हुआ तो उन्होंने तहसीलदार से शिकायत की और जब सुनवाई नहीं हुई तो एसडीएम से। एसडीएम ने आदेश दिया तब जाकर कागज मिलें।

सरकारी दस्तावेजों में फैमिली आईडी कार्ड को प्रदेश सरकार भले ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज मान रही हो, लेकिन सदर तहसील में कर्मचारियों की अनदेखी से लोग परेशान हैं। जिले के आठ तहसील कार्यालयों में अकेले सदर तहसील में ही सात हजार लोग छह महीने से अधिक समय से इस कार्ड के लिए कर्मचारियों और अफसरों की टेबल पर चक्कर काट रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इनके दस्तावेज किस स्तर पर लंबित हैं, अब तक इसके बारे में भी कोई जानकारी देने वाला नहीं है।

एसडीएम सदर अभिषेक सिंह का कहना है कि लंबित आवेदनों का निस्तारण किया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में समस्या होती है। जो शिकायतें सामने आती हैं, उन्हें दस्तावेज उपलब्ध कराए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।