ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजजेपी पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन

जेपी पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन

प्रकाशोत्सव के पावन पर्व पर गद्दोपुर शांतिपुरम स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पहले दिन हनुमान...

जेपी पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 12 Nov 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फाफामऊ। प्रकाशोत्सव के पावन पर्व पर गद्दोपुर शांतिपुरम स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पहले दिन हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य विनोद द्विवेदी ने भगवान सीताराम के पूजन कर किया।
सुंदरकांड के सामूहिक पाठ में विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भजन गायक धीरज तिवारी ने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगी रंगोलियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में दीपोत्सव एवं एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी ने अपने घरों में दीपक जलाने से पहले उन शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद करते हुए सर्वप्रथम शहीदों के नाम एक दीया जलाकर अपनी कृतज्ञता प्रकट की। अंत में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें