सजावटी, फैशन और परिधान, एक छत के तले हर सामान
होली की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए रविवार को ट्रेड फेयर में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। एमजी मार्ग स्थित केपी कम्युनिटी हॉल में सजे मेले में...
होली की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए रविवार को ट्रेड फेयर में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। एमजी मार्ग स्थित केपी कम्युनिटी हॉल में सजे मेले में बेहतरीन उत्पाद और सपनों का घर सजाने के लिए आकर्षक वस्तुएं लोगों को लुभाती रहीं। सोमवार को ट्रेड फेयर का अंतिम दिन है। इसलिए एक दिन और अपनी पसंद की खरीदारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे गर्मी के मौसम में भी आपके घर को नई पहचान मिलेगी। ट्रेड फेयर में खरीदारी के लिए सुबह से ग्राहक कम्युनिटी हॉल में पहुंचने लगे। वजह भी खास थी कि त्योहार पर फर्नीचर से लेकर पेंटिंग और डिजाइनर सामान तक एक छत के नीचे मिल रहा था। ट्रेड फेयर में खासतौर पर आकर्षक डिजाइन के सामान उपलब्ध हैं। इनमें सस्ते फर्नीचर ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं। यह डिजाइनर फर्नीचर बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। मुख्य रूप से इंटीरियर डिजाइनर बेहतरीन रेंज में उपलब्ध हैं। ग्राहकों की भीड़ से स्टाल लगाने वालों के पास सामान की कमी हो रही थी। ट्रेड फेयर में भदोही, लखनऊ, मुंबई, गाजियाबाद आदि शहरों से आए व्यापारी अपने शहरों की खास चीजों के स्टाल लगाए हैं।
ट्रेड फेयर में ग्राहक प्रतिष्ठित कम्पनियों के सस्ते, टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद व हस्तशिल्प की वस्तुओं की खूब खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर जोधपुर के शीशम का फर्नीचर, दुबई से इंपोर्टेड फर्नीचर, गार्डन फर्नीचर, सोफे कम बेड, शू रेमस, भगवान बुद्ध पर आधारित फाउंटेन, विभिन्न प्रकार के शेप्स एंड शेड्स, विभिन्न राज्यों के ब्रांडेड कपड़े, भागलपुरी, पंजाब, कश्मीरी लखनऊ की चिकनकारी की वस्तुएं शामिल हैं।
खास स्टॉल
पिंक मिरर
लखनऊ की अहमद साफिया के पिंक मिरर कलेक्शन में कई तरह के डिजाइन वाले कपड़े उपलब्ध हैं। कॉटन की साड़ी, बंगाल के सूट, लखनऊ का चिकन ग्राहकों को लुभा रहा है।
प्रणिता कलेक्शन
प्रयागराज की प्रणिता के स्टॉल पर आकर्षक ज्वेलरी महिलाओं की खूब पसंद आ रही है। अमेरिकन डायमंड की खुबसूरती के सब मुरीद हैं। चूड़ी, हार और अंगूठी की नई डिजाइन खास रेंज में उपलब्ध है।
अफगानी ड्राई फ्रूट
अफगानी ड्राई फ्रूट के स्टॉल पर ग्राहकों की कतार लगी रही। होली पर गुझिया की मिठास बढ़ाने के लिए लोगों ने खूब खरीदारी की। स्टॉल पर 7000 रुपये किलो तक बादाम बिक रहा है। साथ ही काजू, केसर की खूब मांग है।
फर्नीचर प्वाइंट
ट्रेड फेयर में फर्नीचर प्वाइंट एक खास स्टॉल है। यहां बेहतरीन फर्नीचर खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ है। खूबसूरत डिजाइन और किफायती दाम होने के कारण ग्राहक पसंद कर रहे हैं।
आउटडोर फर्नीचर
देखने में खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन वाले फर्नीचर की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। एचडीपीई से बने फर्नीचर की पांच साल तक की गारंटी है। सफेद रंग के सुनहरे फर्नीचर के दाम 22 हजार से ऊपर हैं।
