अस्पतालों में घटते प्रसव पर सीएमओ सख्त
Prayagraj News - प्रयागराज में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओ डॉ़ एके तिवारी ने प्रसव की संख्या में कमी पर चिंता व्यक्त की। डफरिन अस्पताल में 739 और एसआरएन अस्पताल में 102 प्रसव कम हुए हैं। उन्होंने जननी...

प्रयागराज, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी निकाय की बैठक मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में हुई। इस अवसर पर सीएमओ डॉ़ एके तिवारी ने एसआरएन और डफरिन अस्पताल में प्रसव की संख्या में गिरावट को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डफरिन में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल 739 प्रसव कम हुए हैं। साथ ही एसआरएन अस्पताल में पिछले वर्ष की तुलना में 102 प्रसव कम हुए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें जननी सुरक्षा योजना के प्रति जागरूक करने के बारे में कहा। इसके अलावा निजी अस्पतालों से साठगांठ करने वाली आशा कार्यकत्रियों के बारे में जानकारी मांगी।
सीएमओ ने जननी सुरक्षा योजना के तहत खराब प्रदर्शन करने वाले हंडिया, करछना, कौंधियारा, भगवतपुर, बहरिया, मांडा व धनूपुर ब्लॉक के प्रमुख अधीक्षकों को फटकार लगाई। उन्होंने संबंधित ब्लॉक के प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। सीएमओ ने फर्स्ट रेफरल यूनिट कौड़िहार ब्लॉक में एक साल केवल 30 प्रसव ऑपरेशन के जरिए कराए जाने पर काफी नाराजगी जताई। मानक के के अनुसार हर माह पांच प्रसव ऑपरेशन से किए जाने चाहिए। इस मौके पर बैठक में 100 दिवसीय क्षय रोग खोजी अभियान, जेएसवाई भुगतान, आशाओं के भुगतान व एनएचम के तहत चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति पर समीक्षा की गई। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. परवेज अख्तर, डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन गिरी, डीपीएम विनोद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।