ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजसाइबर ठगों ने युवती को दी धमकी

साइबर ठगों ने युवती को दी धमकी

साइबर ठगों ने कीडगंज की एक युवती को झांसा देकर उसके बैंक खाते से हजारों रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया और विरोध करने पर कॉल करके उसे धमकी भी दी। कीडगंज पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी और साइबर...

साइबर ठगों ने युवती को दी धमकी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 09 Aug 2020 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर ठगों ने कीडगंज की एक युवती को झांसा देकर उसके बैंक खाते से हजारों रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया और विरोध करने पर कॉल करके उसे धमकी भी दी। कीडगंज पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी और साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि कीडगंज की शिवांगी जायसवाल को इंटरनेशनल नंबर से डॉक्टर कबीर आनंद बंद कर कॉल किया और एक ऑफर दिया। इसके बाद एक महिला ने कॉल किया। बताया जा रहा है कि गिफ्ट भेजने का लालच देकर उससे संपर्क किया और उसके खाते से 32500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। कीडगंज पुलिस साइबर सेल की मदद से इसकी जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें