श्रद्धालुओं को साइबर अटैक से बचाएगी स्पेशल डेस्क
Prayagraj News - महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। 56 साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं। एसएसपी महाकुम्भनगर डिजिटल महाकुम्भ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फर्जी वेबसाइटों पर कार्रवाई...

महाकुम्भनगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 56 साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। एसएसपी महाकुम्भनगर स्वयं डिजिटल महाकुम्भ की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
सभी थानों में एक स्पेशल साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। इसमें साइबर पेट्रोलिंग के लिए एक्सपर्ट तैनात किए गए हैं। मेला के साथ ही पूरे प्रयागराज ने वीएमडी पर फिल्म के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर में जगह-जगह वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (वीएमडी) लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 40 वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले मेला क्षेत्र और 40 कमिश्नरेट में लगाए जा रहे हैं।
50 फर्जी वेबसाइटरों पर कार्रवाई शुरू
प्रदेश की चुनिंदा एक्सपर्ट की टीम ने लगभग 50 वेबसाइटों को अपने रडार पर लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। ऑनलाइन सुरक्षा के लिए मोबाइल साइबर टीम भी सक्रिय कर दी गई है। मेला से संबंधित जानकारी के लिए 1920 नंबर भी जारी किया गया है। फर्जी वेबसाइटों की सूचना थाने में दी जा सकती है। एआई, फेसबुक, एक्स या इंस्टाग्राम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह पर नजर रखा जा रहा है।
वर्जन :
मेला के 56 थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। साइबर ठगों से सावधान रखने को पूरे मेला क्षेत्र में वीएमडी पर फिल्म चलकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। - राजेश द्विवेदी, एसएसपी महाकुम्भ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।