साइबर अपराध के प्रति छात्रों को किया जागरूक
Prayagraj News - प्रयागराज में साइबर पुलिस ने ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की। छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें डिजिटल वालंटियर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साइबर एक्सपर्ट...
प्रयागराज। साइबर पुलिस ने ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज, जसरा में कार्यशाला आयोजित कर छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें डिजिटल वालंटियर बनने के लिए भी प्रेरित किया गया। साइबर एक्सपर्ट जयप्रकाश ने कहा कि किसी भी अनजान नंबर पर भरोसा कदापि नहीं करें। साइबर अपराधियों की ओर से वाट्सएप पर भेजी गई डॉट एपीके फाइल को डाउनलोड नहीं करें। उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट पूरी तरह फर्जी होता है। उन्होंने छात्रों को कार्यशाला में मिली जानकारियों को अपने परिजनों व परिचितों से साझा करने की अपील की। कहा कि यदि किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है, तो सबसे पहले 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा साइबर थाना अथवा सेल या फिर नजदीकी थाने में जाकर भी शिकायत कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह सहित शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।