Cultural Center Launches 5-Day Nautanki Festival Dedicated to Vinod Rastogi ‘बंटवारे की आग ने दिया एकजुट रहने का संदेश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCultural Center Launches 5-Day Nautanki Festival Dedicated to Vinod Rastogi

‘बंटवारे की आग ने दिया एकजुट रहने का संदेश

Prayagraj News - उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र ने सोमवार को पांच दिवसीय नौटंकी समारोह का उद्घाटन किया, जिसे स्व. विनोद रस्तोगी को समर्पित किया गया। नाटक 'बंटवारे की आग' ने एकता का संदेश दिया, जिसमें दो भाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 8 Sep 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
‘बंटवारे की आग ने दिया एकजुट रहने का संदेश

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से सोमवार को पांच दिवसीय नौटंकी समारोह का शुभारंभ हुआ। जिसे स्व. विनोद रस्तोगी को समर्पित किया गया है। केंद्र के निदेशक सुदेश शर्मा व मुख्य अतिथि मेजर जनरल धर्मराज राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अजय मुखर्जी निर्देशित नौटंकी शैली के नाटक ‘बंटवारे की आग का मंचन किया गया। प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने संदेश दिया कि अगर आप एकजुट नहीं होंगे तो कोई भी आपको टुकड़ों में बांट सकता है। नाटक की कहानी एक गांव की है। दो भाई राम व श्यामू एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे होते हैं।

लेकिन खलनायक नौरंगी लाल दोनों भाइयों को जुदा करने की कोशिश करता है और आखिरकार अपने मकसद में कामयाब भी हो जाता है। यह कामयाबी ज्यादा देर नहीं रहती क्योंकि जैसे ही भाइयों के परिवार को नौरंगी लाल की मंशा समझ में आती है, उसके बाद दोनों परिवार पहले से भी ज्यादा एकजुट हो जाते हैं। मंच पर अभिलाष नारायण, शुभम वर्मा, दिव्यांश राज गुप्त, गजेंद्र यादव, अनुज कुमार, प्रतिभा श्रीवास्तव व अहोना भट्टाचार्या के अभिनय को दर्शकों की खूब सराहना मिली। संगीत व हारमोनियम पर उदय चंद्र परदेसी, ढोलक पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, नक्कारा पर बिंदेश्वरी प्रसाद ने साथ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।