सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर ने 27वां स्थापना दिवस मनाया
सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर में 27वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस असवर पर तीन दिवसीय मेले का कार्यक्रम आयोजित किया...

फाफामऊ(प्रयागराज)। सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर में 27वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस असवर पर तीन दिवसीय मेले का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर के डीआईजी मनीष कुमार सच्चर ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली। मेंस क्लब में सैनिक सम्मेलन के दौरान कैम्प में रहने वाले जवानों और अधिकारियों के परिजनों को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं। डीआईजी मनीष कुमार सच्चर, उनकी पत्नी नीलम सच्चर ने स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का उदघाटन मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर किया। मेले में लगे स्टालों और झूलों का डीआईजी ने निरीक्षण किया। रात्रि में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान कमांडेंट तपन कुमार, उप कमांडेंट बिनय शंकर शुक्ला, सुभाष वाजपेई, सहायक कमाण्डेन्ट विजय कुमार यादव, सहित जवान और अधिकारी और उनके परिजन शामिल रहे।
