Court Orders FIR in Attempted Murder Case Over Financial Dispute in Prayagraj न्यायालय के आदेश पर तीन महीने बाद एफआईआर , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCourt Orders FIR in Attempted Murder Case Over Financial Dispute in Prayagraj

न्यायालय के आदेश पर तीन महीने बाद एफआईआर

Prayagraj News - प्रयागराज में न्यायालय के आदेश पर रुपये के लेनदेन के विवाद में पिता और दो बेटों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 28 अप्रैल को हुई थी जब आरोपितों ने पीड़ित परिवार पर हमला किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 July 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
न्यायालय के आदेश पर तीन महीने बाद एफआईआर

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। लगभग तीन महीने बाद न्यायालय के आदेश पर रुपये के लेनदेन के विवाद में पिता व दो बेटों पर जानलेवा हमले का एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया। जबकि पीड़ित परिवार ने बीते 28 अप्रैल को घटना के बाद ही थाने में तहरीर दी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी सचान सिंह की तहरीर के अनुसार, उनके गांव का अभय सिंह उर्फ नितेश बीसी चलाने का काम करता है। सचान सिंह का छोटा बेटा जितेंद्र सिंह ने बीसी में रुपये लगाए थे।

रुपये के लेनदेन को लेकर 15 अप्रैल को अभय सिंह का जितेंद्र से कहासुनी हुई थी। अभय सिंह, उसके भाई लोकेश सिंह और पिता नंदलाल सिंह ने 28 अप्रैल को जितेंद्र सिंह को रास्ते में रोक कर लाठी डंडे से हमला कर दिया। बीचबचाव करने पहुंचे सचान सिंह और उनके बड़े बेटे धर्मेंद्र सिंह पर भी जानलेवा हमला किया गया। थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।