उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज और झांसी के अस्पतालों में कोरोना वायरस से पीड़ितों का इलाज होगा। इलाज के लिए दोनों अस्पतालों में तैयारी पूरी हो गई है।
ट्रेन के 290 यात्री डिब्बों को आईसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की कवायद के साथ रेलवे ने प्रयागराज और झांसी मंडलों में कोरोना पीड़ितों के लिए 200 बेड तैयार कर दिए हैं। जोन के प्रयागराज स्थित केंद्रीय अस्पताल में 100 तथा झांसी स्थित मंडलीय चिकित्सालय में 100 बेड तैयार किए गए हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले रेलवे के अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए थे। अब देश में कोरोना तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। इसलिए अस्पतालों में महामारी से पीडितों के इलाज की व्यवस्था की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के आदेश पर रेलवे ने देश के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों के लिए पांच हजार बेड तैयार किए हैं।