कोरोना के 286 नए संक्रमित मिले, 495 स्वस्थ
कोरोना संक्रमण की चपेट में बुधवार को 286 लोग आए। आधा दर्जन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी बीमारी की चपेट में आए हैं। 495 मरीज कोरोना से ठीक...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 26 Jan 2022 10:20 PM
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना संक्रमण की चपेट में बुधवार को 286 लोग आए। आधा दर्जन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी बीमारी की चपेट में आए हैं। 495 मरीज कोरोना से ठीक हुए। जिले में सक्रिय केस की संख्या 2554 है। विभाग ने दिनभर में 6263 लोगों की जांच की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट के दो अफसर, काल्विन के डॉक्टर, एडीओ, रेलवे के सेक्शन सीनियर इंजीनियर, एक्साइज के इंस्पेक्टर, जलकल विभाग के एंकाउंटेंट , रेलवे के जेई भी संक्रमित हुए हैं। बुधवार को पांच मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज व 490 होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए।