ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजन्यूनतम स्तर पर कोरोना, सिर्फ एक मरीज

न्यूनतम स्तर पर कोरोना, सिर्फ एक मरीज

प्रयागराज के लिए रविवार का दिन सुकूनभरा रहा। लंबे समय से कोरोना संक्रमण का प्रकोप अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को सिर्फ एक संक्रमित...

न्यूनतम स्तर पर कोरोना, सिर्फ एक मरीज
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 20 Jun 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

प्रयागराज के लिए रविवार का दिन सुकूनभरा रहा। लंबे समय से कोरोना संक्रमण का प्रकोप अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को सिर्फ एक संक्रमित जिले भर में मिला। 14 माह के कोरोना काल में कभी भी कोरोना इतना कमजोर नहीं हुआ था। मरीज ने होम आइसोलेशन में रहना ही बेहतर समझा। बताया गया कि उसकी हालत गंभीर नहीं है। राहत है कि किसी की मौत संक्रमण के कारण नहीं हुई है। तीन लोगों ने कोरोना को मात दी। तीनों ही अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। रविवार को किसी मरीज का होम आइसोलेशन पूरा नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग जगह जांच अभियान चलाया। हालांकि जांच में रविवार को और कमी आई। 6374 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक मरीज मिलने को कोरोना पर जीत बताया है। नियमों का पालन करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें