ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजनारों के सहारे भी लड़ी जा रही कोरोना की जंग

नारों के सहारे भी लड़ी जा रही कोरोना की जंग

कोरोना महामारी से बचने के लिए हर पल जागरूकता जरूरी है। इसके तहत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज कई रूपों में लोगों को जागरूक कर रहा...

नारों के सहारे भी लड़ी जा रही कोरोना की जंग
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 25 May 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। संवाददाता

कोरोना महामारी से बचने के लिए हर पल जागरूकता जरूरी है। इसके तहत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज कई रूपों में लोगों को जागरूक कर रहा है। इसमें सबसे प्रभावकारी तरीका है एनिमेशन के साथ हारेगा कोरोना के तहत बनाए गए रोचक नारों का। ब्यूरो की ओर से कोविड से जुड़े कई स्लोगन तैयार किए गए हैं, जो लोगों को प्रेरित करते हैं। इसमें कम शब्दों में बड़ी बात कहने का भाव भी है। संपर्क ब्यूरो के कई नारे इस तरह हैं। सफाई भी, दवाई भी, कड़ाई भी, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई भी। टीके से नाता जोड़ें, कोरोना का संक्रमण तोड़ें। स्वच्छ हाथ है, तो कोरोना को मात है। सबको है यह समझाना, वैक्सीन की दोनों डोज है लगवाना...। साथ ही वैक्सीन का पहाड़ा एकम दो, टीका जरूर लो। दो दूनी चार, एक मोबाइल नंबर से पंजीकरण चार शामिल है। ब्यूरो के सभी नारे व जानकारी इस समय हारेगा कोरोना व्हाट्सएप समूह पर साझा किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें