Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजConstruction Delays of Pontoon Bridges at Kumbh Mela Due to Land Leveling Issues

मेला सिर पर और दस दिनों से पांटून पुल का काम ठप

महाकुम्भनगर में पांटून पुलों का निर्माण समय सीमा के भीतर पूरा नहीं हो सका है। पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे पुलों का काम जमीन समतलीकरण न होने के कारण ठप पड़ा है। झूंसी साइड पर पुल बनकर तैयार है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 10 Dec 2024 12:02 PM
share Share

महाकुम्भनगर। मेला क्षेत्र में पांटून पुलों के निर्माण की तय समयसीमा के भीतर भले ही काम पूरा करने का लाख दावा किया जा रहा हो लेकिन हकीकत उसके विपरीत दिखाई दे रही है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड चार की ओर से बनाए जा रहे महावीर दक्षिणी, उत्तरी, जगदीश रैंप, त्रिवेणी दक्षिणी, मध्य व उत्तरी और काली पांटून पुल का निर्माण कार्य दस दिनों से ठप पड़ा है। ठप होने की वजह जमीन का समतलीकरण ना होना है। करीब एक महीने से सात पांटून पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। जमीन समतल ना होने की वजह से झूंसी साइड से इन पुलों का निर्माण शुरू कराया गया। उधर से पुल तो बनकर तैयार हो गया है लेकिन दारागंज की ओर काली मार्ग व त्रिवेणी मार्ग के पास गंगा की जमीन पर सिंचाई विभाग अपनी जेसीबी व पोकलैंड से जमीन समतल करने का कार्य कर रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। इसकी वजह से गंगा के दोनों छोर पर पुलों को नहीं जोड़ा जा सका।

जमीन समतल ना होने की वजह से ठेकेदारों का काम ठप हो गया। वहीं निर्माण खंड तीन नागवासुकि सेक्टर के अंतर्गत पुलों का निर्माण करा रहा है। नागवासुकि मंदिर से लेकर फाफामऊ के बीच अनंत माधव, गंगेश्वर, वेणीमाधव, नागवासुकि व फाफामऊ दक्षिणी पांटून सहित आठ पुलों का काम भी गंगा की तेज कटान की वजह से पूरा नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें