झूंसी स्टेशन पर कमर्शियल इंस्पेक्टर का दरोगा ने सिर फोड़ा
Prayagraj News - झूंसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह टिकट चेकिंग के दौरान कमर्शियल इंस्पेक्टर और आरपीएफ दरोगा के बीच विवाद हो गया। दरोगा पर हमला कर सिर फोड़ने का आरोप लगाते हुए इंस्पेक्टर ने विरोध शुरू किया। रेलवे...

झूंसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर और आरपीएफ के एक दरोगा के बीच विवाद हो गया। झड़प के बाद मारपीट में घायल कमर्शियल इंस्पेक्टर ने दरोगा पर वॉकी-टॉकी से हमला कर सिर फोड़ने का आरोप लगाकर विरोध शुरू किया। आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों के बीच तनाव है। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने आरपीएफ दरोगा के निलंबन की मांग को लेकर कामकाज ठप कर दिया। डीआरएम समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर माहौल शांत कराया। इस घटना से चार घंटे तक तक टिकट संचालन प्रभावित हुआ। रेलकर्मियों की मानें तो झूंसी स्टेशन पर मंगलवार सुबह कमर्शियल इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव अपनी टीम के साथ यात्रियों को गाइड कर रहे थे। आरपीएफ के दरोगा जसवीर सिंह से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। आरोप है कि दरोगा ने विनय पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। प्राथमिक उपचार कराया गया। इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारी आक्रोशित हो गए और हमलावर दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और निलंबन की मांग करने लगे।
हंगामे की सूचना पर आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, डीआरएम विनीत श्रीवास्तव और सीनियर डीसीएम शेख रहमान मौके पर पहुंचे और हालात संभालने की कोशिश की। रेलवे कर्मचारियों के विरोध के कारण टिकट काउंटर और टिकट चेकिंग का कार्य चार घंटे तक बाधित रहा। अफसरों के आश्वासन के बाद कर्मचारी शांत हुए और कामकाज फिर से शुरू हुआ।
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि डीआरएम ने जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ से महाकुम्भ ड्यूटी पर आए दरोगा जसवीर सिंह ने भीड़ के बीच टिकट चेकिंग का विरोध किया था। इस बात पर विवाद बढ़ गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।