पत्नी के चालीसवें पर कंपाउंडर ने दे दी जान
पत्नी की मौत से दुखी कंपाउंडर ने सोमवार दोपहर नैनी नए यमुना पुल से कूदकर जान दे दी। उसे बचाने के लिए हम गोताखोर लगे रहे लेकिन पानी से निकालने देर हो गई...

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
पत्नी की मौत से दुखी कंपाउंडर ने सोमवार दोपहर नैनी नए यमुना पुल से कूदकर जान दे दी। उसे बचाने के लिए हम गोताखोर लगे रहे लेकिन पानी से निकालने देर हो गई । पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कीडगंज पुलिस ने बताया कि रानीमंडी निवासी सलीम एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कंपाउंडर था । 40 दिन पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी । रविवार को पत्नी की 40वें पर वह दुखी था। सोमवार को घर से निकला और नैनी नए यमुना पुल से छलांग लगा दी। उस वक्त यमुना में मौजूद गोताखोर मनोज निषाद अपने साथियों के साथ बचाव के लिए नदी में कूद गया लेकिन उसकी तलाश करने में समय लग गया । वह पानी के अंदर चला गया था। गोताखोर उसे बाहर निकाल कर लाए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। उसके पास से मिले आधार कार्ड से पहचान कर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी । मौके पर पहुंचे सलीम के साले जावेद ने पहचान की और पुलिस को बताया कि पत्नी की मौत के बाद से वह तनाव में था
