Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCommittee Formed to Define Kumbh Mela Area and Manage Facilities in Prayagraj

मेला क्षेत्र तय करने को कमेटी गठित, लेगी हर निर्णय

महाकुम्भ 2025 के लिए 4000 हेक्टेयर क्षेत्र मेला क्षेत्र में बनाने का निर्णय लिया गया है। कमेटी पार्किंग और यातायात की व्यवस्था तय करेगी। ऑनलाइन आवेदन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पोर्टल तैयार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 Aug 2024 01:58 PM
हमें फॉलो करें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मेला क्षेत्र का नोटिफिकेशन तय करने के लिए कुम्भ मेलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी मेला क्षेत्र में पार्किंग, यातायात और अधिकांश भाग किसके नियंत्रण में होगा, इस पर निर्णय लेगी। कमेटी के सर्वे के बाद जब फैसला हो जाएगा तो इसे शासन को भेजा जाएगा। जिसके बाद मेला क्षेत्र का नोटिफिकेशन होगा। यह निर्णय मंगलवार को मेला प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आईट्रिपलसी सभागार में हुई मेला प्राधिकरण बोर्ड की 18वीं बैठक में लिया गया।

महाकुम्भ के लिए इस बार चार हजार हेक्टेयर को मेला क्षेत्र बनाने का निर्णय हुआ है। इसके साथ ही लगभग 1900 हेक्टेयर में पार्किंग बनाई जाएगी। यह कमेटी जो गठित बनी है वह यह निर्णय लेगी कि चार हजार हेक्टेयर से कितना अतिरिक्त इलाका कुम्भ क्षेत्र में रखा जाए। जिससे व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से संचालित किया जा सके। कमेटी की ओर से क्षेत्र के नोटिफिकेशन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, जिसके बाद इस पर निर्णय हो सकेगा।

वर्ष 2025 के महाकुम्भ में पहली बार जमीन और सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। सुविधा देने में पारदर्शिता के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा पोर्टल तैयार किया गया है। ऐसा इसलिए कियाा जा रहा है कि जमीन और सुविधा जारी होने के बाद अगर तय समय में ठेकेदार ने सामान नहीं दिया तो उस पर कार्रवाई की जा सकेगी। महत्वपूर्ण यह है कि इस साफ्टवेयर पर वर्ष 2013 और 2019 में जारी सुविधा पर्चियों का डेटा भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही नई संस्थाओं के पंजीकरण का भी ब्योरा होगा। सत्यापन के लिए इसी वेबसाइट पर फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध रहेंगे।

बैठक मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एन कोलांची, पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें