ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमऊआइमा में वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी, 75 टन लोहा सीज

मऊआइमा में वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी, 75 टन लोहा सीज

वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को मऊआइमा इलाके में लोहे के एक कारोबारी की फर्म में छापेमारी...

मऊआइमा में वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी, 75 टन लोहा सीज
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 31 Jul 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को मऊआइमा इलाके में लोहे के एक कारोबारी की फर्म में छापेमारी की। विभाग की छापेमारी टीम ने लोहे से जुड़ी खरीद बिक्री के पेपर मांगे साथ ही पुरानी बिक्री के रिकार्ड खंगाले। फाइलें जब्त करने के बाद टीम ने गोदाम का निरीक्षण किया। खरीद-फरोख्त में अनियमितता और लेखाजोखा ठीक न पाए जाने पर 75 टन लोहा सीज कर दिया। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फर्म संचालक पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को खबर मिली थी कि मऊआइमा की एक फर्म में जीएसटी की चोरी करके वित्तीय अनियमितता की जा रही है। विभाग की एसआईबी टीम ने अपने स्तर से जानकारी जुटाई तो मामला सही पाया गया। शुक्रवार को डीसी मुकेश कुमार और हेमंत गौतम के नेतृत्व में विभागीय टीम मऊआइमा पहुंची। इस दौरान फर्म में रखे खरीद-फरोख्त के सभी रिकार्ड देखे गए। वहां विभागीय टीम को रिकार्ड का रखरखाव सहीं नहीं मिला। वहां रखा काफी माल बिना ई वे बिल का मिला। जीएसटी चोरी की बात सामने आने पर एसआईबी टीम ने वहां रखा 75 टन लोहा सीज कर दिया। डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि संबंधित फर्म संचालक पर 11 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई के दौरान एसी जितेंद्र कुमार, लल्लन यादव, अवध कुमार, अजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें