कॉमेडियन रजत ने छात्रों को खूब गुदगुदाया
एमएनएनआईटी में आयोजित चार दिनी ‘आविष्कार-2022 के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्रों का उत्साह और तकनीकी गतिविधियों में उनकी प्रबल सहभागिता देखते ही बन रही...

एमएनएनआईटी में आयोजित चार दिनी ‘आविष्कार-2022 के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्रों का उत्साह और तकनीकी गतिविधियों में उनकी प्रबल सहभागिता देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण स्टैंडअप कॉमेडी शो रहा। ‘मिस्टर फनी बोन्स के नाम से प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन रजत चौहान ने स्टेज पर आते ही हास्य से सबको खूब गुदगुदाया। दर्शकों से भरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
‘द मिरेकल मैन ऑफ इंडिया के नाम से चर्चित आईएएस आर्मस्ट्रांग पामे ने भावी टेक्नोक्रेट्स को सफलता के टिप्स बताए। आर्मस्ट्रांग ने निर्माण की एक अकल्पनीय परियोजना को क्रियान्वित किया। जन भागीदारी से मणिपुर के सुदूर इलाके में 100 किलोमीटर लंबी सड़क बनाना उनकी तमाम उपलब्धियों में से एक है। हिंदी एवं अवधी लेखक पद्मश्री विद्या विंदु सिंह ने अनुभव साझा किए। क्विज मास्टर्स ने एस्ट्रोइंग क्लब की ओर से आयोजित क्विज ऑफ एवरीथिंग के फाइनल में भाग लिया। वहीं, टेक मेडेन कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए कोडिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्माण विभाग की ओर से आयोजित कोडिगो इंटरव्यू राउंड ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। दोपहर का आखिरी कार्यक्रम बहुप्रतीक्षित डोगमा था।
