Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCMP College Scientist to Develop Eco-Friendly Solar Cells Using Natural Dyes

सीएमपी के वैज्ञानिक तैयार करेंगे प्राकृतिक सोलर सेल

सीएमपी डिग्री कॉलेज के वैज्ञानिक जल्द ही प्राकृतिक सोलर सेल बनाएंगे। यह सेल चुकंदर, पालक और शहतूत के रंगों से बनाया जाएगा और सस्ता होगा। प्रो. मृदुला त्रिपाठी को इसके लिए उत्तर प्रदेश योजना एवं...

सीएमपी के वैज्ञानिक तैयार करेंगे प्राकृतिक सोलर सेल
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 Aug 2024 02:19 PM
हमें फॉलो करें

सीएमपी डिग्री कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक जल्द ही प्राकृतिक सोलर सेल तैयार करेंगे। यह इको-फ्रेंडली सोलर सेल बाजार में सस्ते दाम पर आमजन के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए कॉलेज की प्रो. मृदुला त्रिपाठी को योजना एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से 15 लाख 36 हजार का अहम प्रोजेक्ट मिला है। इस सोलर सेल में चुकंदर, पालक और शहतूत के रंगों से तैयार की गई ड्राई का उपयोग किया जाएगा। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में सिलिकॉन आधारित सोलर सेल का उपयोग किया जाता है। सिलिकॉन केमिकल होता है। इसके साथ वह महंगा भी होता है। इससे तैयार सोलर सेल महंगा होता है। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि योजना एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने प्राकृतिक सोलर सेल की क्षमता और लाइफ बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट को दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत सस्ता एवं टिकाऊ सोलर सेल तैयार किया जाएग। प्रो. त्रिपाठी सस्ते और प्राकृतिक सोलर सेल पर पहले से ही काम कर रही हैं। वह सोलर सेल प्रकृति के अनुकूल हो तथा हर व्यक्ति जिसे खरीद सके। इस सेल की स्टेबिलिटी तथा इफिशन्सी बढ़ाने की दिशा में और काम कर रही हैं। ताकि सेल मार्केट में आ सके। इससे पहले भी इन्हें चार मेजर प्रोजेक्ट डीएसटी से मिल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें