टेंडर प्रक्रिया बदलने की योजना का पार्षदों ने जताया विरोध
संक्षेप: Prayagraj News - शहर में विकास कार्यों के लिए नई टेंडर प्रक्रिया का पार्षदों ने विरोध किया। सभी दलों के पार्षद नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने कहा कि ऑनलाइन टेंडर से छोटे ठेकेदारों को काम...

शहर में विकास कार्यों के लिए नई टेंडर प्रक्रिया का बुधवार को पार्षदों ने जोरदार विरोध किया। सभी दल व निर्दल पार्षद नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी करने लगे। इसके बाद नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने कई वार्डों का एक साथ ऑनलाइन टेंडर जारी करने का विरोध जताया। पार्षदों का कहना था कि नगर निगम प्रशासन ने पांच-पांच वार्डों के विकास कार्यों का एक-एक टेंडर निकालने की योजना बनाई है। इससे छोटे ठेकेदारों को काम ही नहीं मिलेगा। पार्षद कोटे के पांच वार्डों का 50 लाख का काम छोटे ठेकेदार नहीं कर पाएंगे।
बड़ी एजेंसियां कम रेट पर काम करेंगी तो नगर निगम का खर्च कम होगा, लेकिन गुणवत्ता प्रभावित होगी। महाकुम्भ के दौरान एक जोन का काम एक एजेंसी से कराने का खामियाजा नगर निगम भुगत चुका है। सीएम ग्रिड के काम की गुणवत्ता संदेह के घेरे में है। काम की गति भी बेहद धीमी है। नगर आयुक्त से बातचीत के दौरान पार्षदों ने कहा कि उनके कोटे के 10 लाख के काम ऑफलाइन हो तो सभी का भला होगा। पार्षदों की बात सुनने के बाद नगर आयुक्त ने हर वार्ड में पार्षद कोटे के काम ऑफलाइन कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में तस्लीउद्दीन, शिवसेवक सिंह, विनय मिश्रा, मिथिलेश सिंह, आशीष द्विवेदी, कमलेश तिवारी, सुनीता दरबारी, बब्लू रघुवंशी, गुलाब सिंह पटेल, सुजाता सरोज, शिवकुमार, मुकेश कुमार, रणविजय सिंह, दीपिका पटेल, आरती मौर्य, बबिता आदि मौजूद रहे। ऑनलाइन टेंडर का पार्षदों ने दिया था सुझाव पार्षद कोटे के कामों का टेंडर ऑनलाइन जारी करने का सुझाव पार्षदों ने ही दिया था। यह बात नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने पार्षदों के साथ बातचीत में कही। नगर आयुक्त कार्यालय में पार्षदों ने बातचीत के दौरान नगर आयुक्त से पूछा कि पार्षद कोटे के कामों की निविदा ऑनलाइन निकालने का किसने सुझाव दिया था। इस पर नगर आयुक्त ने दो पार्षदों की तरफ इशारा किया। नगर आयुक्त का इशारा देखते ही सभी पार्षद ऑनलाइन टेंडर निकालने का सुझाव देने वाले साथियों को कोसने लगे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




