ग्रामीण ई-रिक्शा व आटो का शहर में नहीं होगा प्रवेश
Prayagraj News - यातायात पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के सवारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा और ऑटो का प्रवेश कुछ पुलों पर प्रतिबंधित होगा।...

ग्रामीण क्षेत्र के सवारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित होगा। यातायात पुलिस ने मंगलवार को यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किया है। एसीपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि बैठक में बनी गाइड लाइन दो-तीन दिन में लागू कर दी जाएगी। ऐसे ई-रिक्शा का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित किया जाएगा, जिनका शहर क्षेत्र में पंजीकरण नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो को पुराना यमुना पुल, नया यमुना पुल, शास्त्री ब्रिज, फाफामऊ ब्रिज और चौफटका पर प्रवेश रोक दिया जाएगा। वहीं यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी व रमाकांत रावत ने वाहनों को आगामी 11 जनवरी तक छूट देने की मांग की। हालांकि एसीपी ने इस पर सहमति नहीं जताई है। बैठक में परिवहन, रोडवेज व यातायात निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।