ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजसीएचएसएल टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा शुरू

सीएचएसएल टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा शुरू

कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 शहरों में शुरू हो...

सीएचएसएल टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 24 May 2022 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 शहरों में शुरू हो गई। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 10 जून तक प्रतिदिन तीन पालियों में सुबह नौ से दस, 12:30 से 1:30 और चार से पांच बजे तक कराई जाएगी। प्रयागराज के 12 केंद्रों पर 120579 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रयागराज में बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गद्दोपुर फाफामऊ, अभय मेमोरियल सल्लाहपुर बमरौली, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झलवा, मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज सुलेमसराय, एसपी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट आदि को केंद्र बनाया गया है। प्रयागराज स्थित एसएससी के मध्य क्षेत्र मुख्यालय ने दोनों राज्यों के 17 शहरों में 86 केंद्र बनाए हैं। इनमें कुल 11,42,215 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यूपी में आगरा के पांच केंद्रों पर 68746, अलीगढ़, बरेली व मुरादाबाद के एक-एक केंद्र पर क्रमश: 16800, 33516 व 16339, गोरखपुर के तीन केंद्रों पर 46918, झांसी, मेरठ व मुजफ्फरनगर के दो-दो केंद्रों पर क्रमश: 46540 व 13416, कानपुर के आठ केंद्रों पर 126938, लखनऊ के दस केंद्रों पर 116555, प्रयागराज व वाराणसी के 12-12 केंद्रों पर क्रमश: 120579 व 142228 अभ्यर्थी परीक्षा पंजीकृत हैं। बिहार में आरा के एक केंद्र पर 9240, भागलपुर व पूर्णिया के दो-दो केंद्रों पर क्रमश: 23442 व 28954, मुजफ्फरपुर के चार केंद्रों पर 60349 जबकि पटना के 18 केंद्रों पर सर्वाधिक 249019 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें