जंक्शन के आरक्षण कार्यालय को पांच हजार का पुरस्कार
प्रयागराज। महाकुम्भ की तैयारियों के लिए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बृजेंद्र कुमार ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। दस्तावेजों को दुरुस्त रखने पर अधिकारी ने पुरस्कार दिया। निरीक्षण में स्टेशन...
प्रयागराज। महाकुम्भ की तैयारियों के लिए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बृजेंद्र कुमार ने प्रयागराज जंक्शन, यात्री आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। प्रयागराज जंक्शन पर आरक्षण काउंटर पर दस्तावेजों को दुरुस्त रखने पर अधिकारी ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम व सिविल लाइंस साइड स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट, स्लीपिंग पॉड एवं गेमिंग जोन के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीनियर डीसीएम प्रबंधन कोचिंग हिमांशु शुक्ला, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार गौतम, प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।