ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजचार्जिंग स्टेशन का परिसर तैयार, बिजली का काम बाकी

चार्जिंग स्टेशन का परिसर तैयार, बिजली का काम बाकी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम पड़ाव पर...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम पड़ाव पर...
1/ 2पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम पड़ाव पर...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम पड़ाव पर...
2/ 2पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम पड़ाव पर...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 04 Dec 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम पड़ाव पर है। शहर में बसों का संचालन शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा चार्जिंग स्टेशन को लेकर थी। नैनी में नए यमुना पुल के पास चार्जिंग स्टेशन परिसर का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

9800 वर्ग गज परिसर में एकसाथ 20 बसों को चार्ज करने का प्लेटफॉर्म तैयार हो गया है। स्टोर रूम और कार्यालय बन गए हैं। इंटलॉकिंग पूरी हो गई है। अब ढांचा तैयार कर रही एजेंसी को लाइट के लिए पोल लगाना है।

परिसर के अंदर बिजली के पैनल लगाने का काम हो रहा है। पैनल लगने के तुरंत बाद चार्जिंग प्लेटफॉर्म पर 20 उपकरण लगेंगे। परिसर में बसों के चार्जिंग का ढांचा तैयार कर रही एजेंसी के इंजीनियरों ने दावे के साथ कहा कि 20 दिसंबर तक सब तैयार हो जाएगा। एजेंसी के संचालक प्रमोद शर्मा ने बताया कि बड़े कामों में सिर्फ लाइट के पोल लगाना है।

कोरोना, बारिश से पिछड़ा काम

कोरोना और लगातार बारिश के चलते इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का काम लगभग सात महीने पिछड़ गया। निदेशक स्थानीय निकाय शकुंतला गौतम ने इस साल आठ फरवरी को चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सभी काम 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर और फिर बारिश के चलते काम रोकना पड़ा।

अफसरों के पास अभी नहीं है आदेश

प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 25 दिसंबर से प्रयागराज समेत प्रदेश के कई शहरों में एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा कर दी, लेकिन यहां के अफसरों को इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिली। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस, विसेन ने बताया कि बसों का संचालन शुरू होने की जानकारी अखबारों से मिली है।

बसों की संख्या पर असमंजस

25 दिसंबर से शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होना तय है, लेकिन इनकी संख्या पर असमंजस है। इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों को नहीं पता कि पहले चरण में कितनी बसें आएंगी। वैसे प्रयागराज में 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें